Wed. Feb 5th, 2025

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार मलिक के अध्यक्षता में/विशेष लोक अदालत का आयोजन कर 21आर्बीट्रेशन वादों का किया सफल निस्तारण..

सिद्धार्थ नगर 17 सितंबर 2022

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार मलिक के अध्यक्षता में/विशेष लोक अदालत का आयोजन कर 21आर्बीट्रेशन वादों का किया सफल निस्तारण..

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर संजय कुमार मलिक के निर्देशानुसार पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर चन्द्रमणि जोशी द्वारा जानकारी दी गयी कि आज दिनांक 17.09.2022 को अपराह्न 02 बजे से आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों से संबंधित मामलो को समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर सिद्धार्थनगर में किया गया।

उक्त आरबीट्रेशन निष्पादन वादों के संदर्भ में संजय कुमार मलिक जनपद सत्र न्यायाधीश द्वारा कुल 03 वाद का निस्तारण किया गया।

शकिल-उर रहमान खान अपर जनपद सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-01 द्वारा कुल 05 वाद का निस्तारण किया गया।

अशोक कुमार नवम् विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0) एक्ट द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया।

मोहम्मद शफीक अपर जनपद सत्र न्यायाधीश बांसी द्वारा कुल 03 वाद का निस्तारण किया गया।

प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) द्वारा कुल 03 वाद का निस्तारण किया गया।

हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जिला सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-03 द्वारा कुल 03 वाद का निस्तारण किया गया।

कामेश शुक्ला अपर जनपद सत्र न्यायाधीश/ एफ0टी0सी0-प्रथम द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया।

बृजेश कुमार-द्वितीय पर जनपद सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0- द्वितीय द्वारा कुल 02 वाद का निस्तारण किया गया।

उक्त विशेष लोक अदालत में फाइनेंस कंपनी की तरफ से आनंद कुमार मिश्रा श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, मनोज कुमार चौधरी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड व फाइनेंस कंपनी के अधिवक्ता अंगद प्रसाद व वेदांत गौरव तथा वादकारीगर एवं उनके विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

इस प्रकार जनपद न्यायाधीश तथा समस्त अपर न्यायाधीशगण द्वारा कुल 21आर्बीट्रेशन वादों का सफल निस्तारण किया गया।

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर संजय कुमार मलिक ने कहा कि इस तरह भविष्यमें आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों से संबंधित मामलो को समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन कर उसे सफल बनाया जा सके ।

blank blank blank blank

प्रेस विज्ञप्ति:- पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर चन्द्रमणि जोशी द्वारा प्रेषित।

Related Post