Sun. Mar 9th, 2025

जनपद न्यायाधीश प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में ओम के उच्चारण के साथ योग का हुआ शुभारंभ

सिद्धार्थनगर 21 जून 2022

जनपद न्यायाधीश प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता मे ओम के उच्चारण के साथ योग का हुआ शुभारंभ

सिद्धार्थनगर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार आज दिनांक 21-06-2022 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में योग गुरू अरूण मणि त्रिपाठी के सहयोग से किया गया। उक्त शिविर का शुभारम्भ प्रातः 07ः00 बजे ओम का उच्चारण कर किया गया।

उक्त अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन हेतु योग के महत्व को समझाते हुए सभी को नियमित प्रणायाम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त शिविर में योग गुरू अरूण मणि त्रिपाठी द्वारा विभिन्न प्रणायामों व योगासनों को करने का सही तरीका, सावधानियां व उनसे होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

उक्त अवसर पर सुशील कुमार शशि पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सिद्धार्थनगर, अंगद प्रसाद-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर, अशोक कुमार-नवम् विशेष न्यायाधीश एस0सी/एस0टी सिद्धार्थनगर, हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-3 सिद्धार्थनगर, अध्यक्ष सिविल सिद्धार्थ बार एसोसियेसन अंजनी कुमार दुबे, मंत्री सिविल सिद्धार्थ बार एसोशियेसन दिव्य प्रकाश शुक्ल, अध्यक्ष जिला बार सत्यवीर सिंह, मंत्री जिला बार स्वतंत्र पाण्डेय व अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित होकर योग दिवस के कार्यक्रम को मनाया गया।

आज दिनांक 21-06-2022 को संदीप पारचा प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर,चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर,अभिषेक चौधरी जेल अधीक्षक जिला कारागार सिद्धार्थनगर, अनिल कुमार पाण्डेय डिप्टी जेलर, प्रदीप कुमार सिंह डिप्टी जेलर के साथ-साथ जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर, पैनल अधिवक्तागण, जेल पराविधिक स्वयं सेवक व बन्दीगण द्वारा जिला कारागार सिद्धार्थनगर में उपस्थित होकर योग दिवस के कार्यक्रम को मनाया गया।

उक्त अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा नामित योग गुरू/ वालेन्टियर रविन्द्र प्रताप द्वारा जिला कारागार सिद्धार्थनगर में उपस्थित समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण, जेल पराविधिक स्वयं सेवक एवं बन्दीगण को योग कराते हुए योग के बारे में जानकारी भी प्रदान कराया गया। यह जानकारी चन्द्रमणि, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गई।

Related Post