सिद्धार्थनगर।/दिनाँक 10दिसंबर 2023
जनपद न्यायाधीश संजय कुमार को मलिक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन
“कार्यालय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर”
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सि0नगर संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट, सिद्धार्थनगर व बाह्य स्थित न्यायालय बांसी, डुमरियागंज एवं जिला कारागार, सिद्धार्थनगर तथा समस्त राजस्व, चकबन्दी न्यायालयों एवं बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक सिद्धार्थनगर, बडौदा यू0पी0 बैंक सिद्धार्थनगर, केनरा बैंक सिद्धार्थनगर, इंडियन बैक सिद्धार्थनगर, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया सिद्धार्थनगर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिद्धार्थनगर, पंजाब नेशनल बैंक सिद्धार्थनगर, बैंक ऑफ इंडिया सिद्धार्थनगर एवं श्रीराम सिटी फाइनेन्स लि0 सिद्धार्थनगर) द्वारा दिनांक 09-12-2023 को प्रातः 10ः00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लित कर व सरस्वती जी की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर रमेश चन्द्र-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर,राम प्रकाश पाण्डेय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण, सिद्धार्थनगर मो0 रफी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-1, प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट),चन्द्रमणि विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), हिमांशु दयाल श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी0) कोर्ट नं0-1, कामेश शुक्ला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी0) कोर्ट नं0-2, श्री ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती ऋद्धा भारतीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,संदीप पारचा सिविल जज (सी0डि0), श्रीमती चारू सिंह- प्रथम, सिविल जज (सी0डि0)/(एफ0टी0सी0), न्यायाधीष पंकज, सिविल जज (जू0डि0), सुश्री अंकिता चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री स्वाती आनन्द सिविल जज (जू0डि0)/(एफ0टी0सी0), जयषंकर प्रसाद मिश्र प्रभारी अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत,कृष्ण प्रकाष चतुर्वेदी सदस्य स्थायी लोक अदालत राधेष्याम मिश्र अध्यक्ष सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएषन सिद्धार्थनगर, सिद्वनाथ पाण्डेय महामंत्री सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएषन सिद्धार्थनगर व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करते हुए 73689 मुकदमों का निस्तारण किया गया एवं समस्त मामलों में अर्थदण्ड एवं सेटलमेन्ट धनराशि के रूप में कुल धनराशि 13,20,99,326/-रूपये वसूले एवं दिलाये गये।
संजय कुमार मलिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 01 वाद एवं प्रर्कीण फौजदारी के 03 तथा आर्बीट्रेशन के 02 वाद कुल 06 वाद निस्तारित किये।
रमेश चन्द्र-प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर द्वारा पारिवारिक मामलों के 61 वाद निस्तारित किये तथा समझौता राशि के रूप में धनराशि 63,10,000/- दिया गया एवं
प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 07 मामलों का निस्तारण किया गया तथा सुलह समझौते के माध्यम 05 जोड़ों को न्यायालय से विदा कराया गया।
राम प्रकाश पाण्डेय, न्यायालय मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अभिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर व प्रर्कीण के कुल 39 वाद को निस्तारित करते हुए पीड़ित पक्ष को कुल 3,62,96,119/- रूपया क्षतिपूर्ति के रूप में दिलवाया गया।
मो0 सफीक, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बांसी, सिद्धार्थनगर द्वारा प्रर्कीण फौजदारी के कुल 01 वाद निस्तारित किये।
प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), सिद्धार्थनगर द्वारा प्रकीर्ण फौजदारी के 04 वाद निस्तारित किये।
चन्द्रमणि विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट) सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य के 03 वाद निस्तारित किये।
हिमांशु दयाल श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी0) कोर्ट नं0-1, सिद्धार्थनगर द्वारा प्रर्कीण फौजदारी के 01 वाद एवं आर्बिट्रेशन के 02 वाद कुल 03 वाद निस्तारित किये।
कामेश शुक्ला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी0) कोर्ट नं0-2, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य के 165 वाद निस्तारित किये।
श्रीमती ऋद्धा भारतीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य के 1277 वादों का निस्तारण किया गया।
संदीप पारचा, सिविल जज (सी0डि0), सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल वाद के 29 वाद एवं अन्य के 20 वाद कुल 49 वाद निस्तारित किये तथा कुल मु0 50,70,454.06 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया।
श्रीमती चारू सिंह- प्रथम, सिविल जज (सी0डि0)/(एफ0टी0सी0) सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल वाद के 03 वाद निस्तारित किये
न्यायाधीष पंकज, सिविल जज (जू0डि0), सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 04वाद का निस्तारण किया गया।
सुश्री अंकित चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य के 608 वाद एवं अन्य प्रर्कीण फौजदार वाद के 02 निस्तारित करते हुए कुल 610 वादों का निस्तारण किया गया।
सिद्धांत यादव सिविल जज (जू0डि0), बांसी, सिद्धार्थनगर द्वारा अन्य सिविल के 05 वाद, एवं अन्य के 2114 तथा प्रर्कीर्ण फौजदारी के वाद 19 निस्तारित करते हुए कुल 2138 वादों का निस्तारण किया गया।
सुश्री स्वाती आनन्द सिविल जज (जू0डि0)/(एफ0टी0सी0), सिद्धार्थनगर द्वारा वैवाहिक वाद के 02 व अन्य के 300 वाद एवं जेल लोक अदालत के माध्यम से 02 वाद निस्तारित करते हुए कुल 304 वादों का निस्तारण किया गया।
जयशंकर प्रसाद मिश्र प्रभारी अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर द्वारा 01वाद का
निस्तारण किया गया।
समस्त राजस्व व समस्त चकबन्दी न्यायालयों द्वारा कुल 62498 वादों का निस्तारण किया गया।
समस्त थानों द्वारा कुल 5807 वादों का निस्तारण किया गया।
भारतीय दूर संचार निगम लि0 सिद्धार्थनगर द्वारा कुल 10वादों का निस्तारण किया गया।
समस्त बैंको द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर के कुल 698 वादों का निस्तारण किया गया।
–साथ ही साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभ अवसर पर जनपद न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर में भारतीय स्टेट बैंक सिद्धार्थनगर द्वारा वादकारियों के शुद्व पेय जल की व्यवस्था हेतु 02 वाटर कूलर मय कॉमर्शियल आर.ओ. लगवाया गया जिसका उद्घाटन जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया।
(ब्रिजेश कुमार-द्वितीय)अपर जनपद एव सत्र न्यायाधीष, पूर्णकालिक सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सिद्धार्थनगर।