सिद्धार्थनगर/जनपद न्यायालय
02 जुलाई 2020
जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर परिसर में निम्नलिखित दुकानों की नीलामी न्यायालय सभागार की जायेगी
जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय, सिद्धार्थनगर के परिसर में कैन्टीन, फोटो कापीयर्स/फोटोग्राफी की दो देकानें, स्टेशनरी की दुकान, जनरल स्टोर्स एवं बेकरी की दुकान, फल व जूस की दुकान, पान की दुकान, भूजा की दुकान, साइकिल स्टैण्ड की नीलामी दिनांक 10.07.2020 समय अपरान्ह 1:30 बजे दीवानी न्यायालय सभागार में होना निश्चित किया गया है।
जिस किसी को उक्त नीलाती में भाग लेना हो वह उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होते हुए नियमानुसार नीलामी में भाग ले सकता है। नीलामी के संबध में अधिक जानकारी के लिए जनपद न्यायालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उक्त आशय की जानकारी अध्यक्ष नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर ने अपनी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।