Tue. Feb 11th, 2025

जनपद महराजगंज में चिकित्सीय देखरेख में 04 कोरोना पॉजीटिव मरीजो ने दी कोरोना को मात,स्वस्थ होकर घर जाते समय चिकित्सीय लोगो ने ताली और फूलो से किया स्वागत

*महराजगंज 6जून2020*

*जनपद महराजगंज में चिकित्सीय देखरेख में 04 कोरोना पॉजीटिव मरीजो ने दी कोरोना को मात,स्वस्थ होकर घर जाते समय चिकित्सीय लोगो ने ताली और फूलो से किया स्वागतblank

blank*

*जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आज जनपद महराजगंज के 4 कोरोना रोगी चिकित्सकीय दिशा निर्देश,चिकित्सा उपरांत ठीक हुये है,और उन्हें डिस्चार्ज किया गया है,जिसमे 1 मरीज पुरैना कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है, और 3 मरीज बी.आर.डी मेडिकल कालेज गोरखपुर से डिस्चार्ज हुए है,इस प्रकार अब कुल स्वस्थ मरीजो की संख्या 34 हो गई,वही कोरोना रोगी के संक्रमित का मामला अब 45 रह गई है*
*डिस्चार्ज के समय चिकित्सकीय टीम ने ठीक हुये मरीज को ताली एवं फूलों से हौसला अफजाई किया*
*महराजगंज कोविड चिकित्सालय पुरैना से डॉ एस.एन.राम,डॉ आर.एन शर्मा, डॉ असरार अहमद,डॉ प्रमोद कुमार,डॉ जय,चन्द्रजीत सिंह एवँ अन्य चिकित्सक,पैरामेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा मरीजो को अच्छा देखभाल एवं चिकित्सा किया जा रहा है*

Related Post

You Missed