पीआरओ सेल-सिद्धार्थनगर
दिनांक 31.03.2021
जनपद-सिद्धार्थनगर / पांच शातिर चोर गिरफ्तार व उनके कब्जे से चोरी के उपकरण, मोबाइल व नगद रुपए बरामद
पांच शातिर चोर गिरफ्तार व उनके कब्जे से चोरी के 52240 रूपये, दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल, एक अदद तमंचा मय कारतूस 12 बोर, तीनअदद चाकू व चोरी के 02 एनड्रायड मोबाइल फोन तथा चोरी करने के उपकरण बरामद ।
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन मे* व सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी बांसी अरूण चन्द के पर्यवेक्षण मे शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी व प्रभारी एसओजी सिद्धार्थनगर जीवन त्रिपाठी मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा जनपद के क्रियाशील वांछित अपराधियो के पतारसी व सुरागरसी के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक मामुर थे की जरिये मुखबीर सूचना मिली की कुछ शातिर चोर सोनखरबाग मे बैठकर चोरी की योजना बना रहे है प्राप्त सूचना का विश्लेषण करते हुए मय एसओजी टीम व मय मुखबीर सोनखरबाग के पास पहुचे औंर मुखबीर के निशानदेही पर अपने आपको छिपते छिपाते हुए बाग मे पहुचे की कुछ व्यक्ति बाग मे बैठकर आपस मे बात कर रहे थे जिनको एकबारी पुलिस फोर्स के साथ टोका गया तो भागने की कोशिश करने लगे जिस पर हिकमतअमली का प्रयोग कर 05 व्यक्तियो को पकडा गया व उनके कब्जे से थाना उसका बाजार के धोबहा देशी शराब की दुकान से चोरी के 52240 रूपये व थाना जोगिया उदयपुर से दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल व एक अदद तमंचा मय कारतूस 12 बोर तीन अदद चाकू व चोरी के 02 एनड्रायड मोबाइल फोन एवं चोरी करने के उपकरण बरामद किया गया ।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
01.संजय कुमा रपुत्र भुर्री निवासी गोनहा गोसाई थाना जोगिया उदयपुर जनपद सि0नगर
02.विरेन्द्र पुत्र अवध राम निवासी गोनहा गोसाई थाना जोगिया उदयपुर जनपद सि0नगर
03.हरिओम पुत्र रामनाथ निवासी गोनहा गोसाई थाना जोगिया उदयपुर जनपद सि0नगर
04.दीपक साहनी पुत्र ओमकार निवासी केवटलिया थाना उसका बाजार जनपद सि0नगर
05.रमेश पुत्र राजकुमार हरिजन निवासी केवटलिया थाना उसका बाजारजनपद सि0नगर
*बरामदगी का विवरण-*
01.चोरी के 52240 रूपये नकद
02 चोरी की दो अदद मोटरसाईकिल
03. एक अदद तमंचा मय कारतूस 12 बोर
04.तीन अदद चाकू
05.चोरी के 02 एनड्रायड मोबाइल फोन
06.चोरी करने के उपकरण (पेचकस, पिलास, लोहे का राड, चाभी का गुच्छा)
*आपराधिक इतिहास-*
01.मु0अ0सं0 17/2021 धारा 380 भादवि
02.मु0अ0सं0 26/2021 धारा379भादवि
03.मु0अ0सं0 71/2021 धारा401/41/411भादवि
04.मु0अ0सं0 72/2021 धारा3/25 शस्त्र अधिनियम
05मु0अ0सं0 73/2021 धारा4/25 शस्त्र अधिनियम
06.मु0अ0सं0 74/2021 धारा4/25 शस्त्र अधिनियम
07.मु0अ0सं0 75/2021 धारा3/25 शस्त्र अधिनियम
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*
01.प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश कुमार सिंह थाना बासी सि0नगर
02.उ0नि0 जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम
03.उ0नि0 शशांककुमार सिंह थाना बासी सि0नगर
04.उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना बासी सि0नगर
05.हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह थाना बासी सि0नगर
06.आरक्षी अवनीश सिंह थाना बासी सि0नगर
07.आरक्षी श्याम सुन्दर मौर्या थाना बासी सि0नगर
08.आरक्षी जितेन्द्र यादव थाना बासी सि0नगर
09.आरक्षी मुकेश यादव थाना बासी सि0नगर
10.आरक्षी दिलीप द्विवेदी सर्विलांस सेल जनपद सि0नगर
( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा ..)