पीआरओ -सेल / सिद्धार्थनगर
दिनांक 31.03.2021
जनपद – सिद्धार्थनगर / 90शीशी नेपाली देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के उन्मूलन के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में दिनाँक: 31.03.2021 को पूर्वान्ह 11.50 बजे, उप निरीक्षक दयानन्द यादव, थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर और SSB के सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार द्वारा अपने अपने हमराह पुलिस बल के साथ सहयुक्त होकर मुखबिरी सूचना के आधार पर एक अभियुक्त सूरज गौतम उर्फ बिन्दे निवासी ढेकहरी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर को कल्लनडीहवा में जनता मैरिज हाल के पास से 90 शीशी नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मु.अप. संख्या: 64/2021 धारा: 60/63 एक्सआइज एक्ट (EXCISE ACT ) का पंजीकरण कर मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियोग की विवेचना संपादित की जा रही है।
( न्यूज़ 17 इंडिया चीएफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा.)