सिद्धार्थनगर 07 मार्च 2025
जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के सहयोग से 07 करोड़ की लागत से 69 परियोजनाओ का किया गया लोकार्पण
ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के सहयोग से 07 करोड़ की लागत से 69 परियोजनाओ (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जन आरोग्य मन्दिर एवं साधन सहकारी समिति) का कराये गये जीर्णाेद्धार का लोहिया कलाभवन में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक बांसी जय प्रताप सिंह,विधायक इटवा/नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही,विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन,मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा लोकार्पण किया गया।