जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टरमें मातृभूमि की रक्षा करते हुए आतंकी मुठभेड़ में यूपी के महराजगंज जिले का लाल हुआ शहीद,परिजनों में मचा कोहराम

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के लाल 22 वर्षीय चंद्रबदन शर्मा का जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाकर शहीद के परिजनों को ढाढस बधाने जनप्रतिनिधि एवं जिले के उच्चधिकारी पहुंचे।
बता दें कि जिले के सदर ब्लॉक के सिसवनिया गांव के निवासी 22 वर्षीय चन्द्रबदन शर्मा ने जम्मू कश्मीर में 2017 में इंडियन आर्मी की ड्यूटी ज्वाइन की थी। आज वह चिनाव नदी के पास चल रहे मुड़भेड़ में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए, जिससे पूरा जिला ग़मगीन हो गया है । 22 वर्षीय चन्द्रबदन शर्मा कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आर्मी जवान के रूप में तैनात थे।
(महराजगंज न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)