दिनांक 16 अगस्त 2024
जम्मू काश्मीर में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव का एलान होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने किया चुनाव लड़ने का एलान
जम्मू काश्मीर में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का किया एलान। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है। आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 18सितंबर को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 01अक्टूबर को होगा।
चुनाव आयोग द्वारा जारी घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है,फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के एलान होने के बाद कहा कि मैं यह चुनाव लड़ूंगा,उमर अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब जम्मू काश्मीर राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो मैं पद छोड़ दूंगा और उस सीट पर उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं, न केवल एनसीपी बल्कि जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियां ऐसा चाहती हैं। यह भारत सरकार का वादा है कि जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य का दर्जा होगा।