गोरखपुर–दिनांक 18.02.2022
‘‘जय-जय-जय योगी सरकार”/ विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने हिन्दू सेवाश्रम में मातृशक्ति की बैठक को किया संबोधित
आज दिनांक 18 फरवरी 2022 को विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने गोरखनाथ मंदिर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में मातृशक्ति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार के कार्य घर के अन्दर बिजली, पानी, राशन, घर के बाहर सड़क, स्कूल, अस्पताल आदि के रूप में आम जनता को दिखाई पड़ते हैं, किन्तु आंख के अंधों और कान के बहरों को यह कार्य दिखाई नही दे रहे हैं और न सुनाई दे रहे हैं। उन्होने कहा कि हिन्दू महासंघ विगत दो माह से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में ‘‘जय-जय-जय योगी सरकार’’ के माध्यम से योगी सरकार के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। मातृशक्ति ‘‘हर घर पत्रक, हर घर योगी’’ गली-गली में सम्पर्क कर योगी जी को रिकार्ड मतों से जीताने की अपील कर रही है।
उक्त बैठक में मातृशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष रोहिणी श्रीवास्तव, मंडल प्रभारी दिग्विजय किशोर शाही, जिलाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 हरीश गौतम, डॉ. कमलेश शाही के अलावा सुमन श्रीवास्तव, लीला श्रीवास्तव, शीला अग्रहरि, रंजना श्रीवास्तव, अंकिता, चन्दा, दीक्षा, अन्नू सहीत भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।
(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)