सिद्धार्थनगर 25 जुलाई 2024
जिलाधिकारी/इंसीडेट कमान्डर के मार्गदर्शन में एनडीआरफ टीम ने जिले के टीमों के साथ माकड्रिल का किया संयुक्त अभ्यास
उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को बाढ़ प्रबन्धन हेतु जिलाधिकारी/इंसीडेट कमान्डर डा0 राजागणपति आर0 के निर्देशन में एनडीआरफ गोरखपुर की टीम व जिले के स्वास्थ्य विभाग, जिला पुलिस, पीएससी, आदि टीमों द्वारा बाढ़ आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य के लिए मॉकड्रिल का संयुक्त अभ्यास तहसील बांसी के रानी मोहभक्त लक्ष्मी घाट पर सम्पन्न हुआ,उन्होंने बताया कि आज जनपद में मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। एन0डी0आर0एफ0 टीम व जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए घरेलू सामानो से बचाव के उपकरण के बारे में जानकारी दी गयी। तहसील बांसी के रानी मोहभक्त लक्ष्मी घाट के स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दी गयी कि नदी में भयंकर बाढ़ आ गयी है जिससे बाढ़ का पानी प्रवेश करना प्रारम्भ हो गया है। सूचना की स्थिति को देखते हुए जिला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराया गया है। लगभग 50 मिनट में पूरी आपदा की टीम रेस्क्यू आपरेशन के लिए पहुॅच गयी। बाढ़ प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया रेसक्यू के दौरान डूबे हुए व्यक्ति को बाहर लाया गया तथा उसे कंधे पर मुह नीचे करके लाते है जिससे उसके पेट से पानी निकल जाये उसके बाद उसे नदी के उल्टा दिशा में लेटाते है और पल्स चेक किया जाता है डूबते हुए व्यक्ति को निकालकर किस प्रकार से प्राथमिक उपचार दिया जाता है उसका प्रदर्शन किया गया। एन.डी.आर.एफ. टीम द्वारा घर में उपलब्ध संसाधनों से इम्प्रोमाइज राफ्ट बनाने व इसका प्रयोग करने का तरीका भी बताया गया। तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका प्राथमिक उपचार कराया गया तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था के लिए अधि0अभि0 जल निगम व स्थानीय निकाय के सहयोग से इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्प व स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था करायी जायेगी। पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कराया जायेगा। सभी बाढ़ प्रभावित लोगो को चिकित्सा सुविधा व राहत सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा जनपद में बाढ़ आने पर की जाने वाली रेस्क्यू के बारे में लोगो को जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी/इंसीडेट कमान्डर डा0 राजागणपति आर0 के नेतृत्व में जनपद में माकड्रिल एक्सरसाइज का कार्यक्रम जनपद में इस प्रकार सम्पन्न हुआ कि जैसे वास्तविक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर पूरा प्रशासनिक अमला विभागवार अपने-अपने दायित्वों का निर्धारित अवधि में सम्पन्न करा रहे है।मॉकड्रिल कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी बांसी कुणाल, क्षेत्राधिकारी बांसी, तहसीलदार बांसी, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड,आपदा विशेषज्ञ सुश्री पुष्पांजली, एन.डी.आर.एफ. आपदा मित्र/सखी, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि की उपस्थिति रही।