Fri. Jan 31st, 2025

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत तहसील डुमरियागंज में कराये जा रहे डाटा फीडिंग/राहत सामग्री वितरणका लिया जायजा

blankसिद्धार्थनगर
09 जून 2020

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत तहसील डुमरियागंज में कराये जा रहे डाटा फीडिंग/राहत सामग्री वितरणका लिया जायजा*

जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत तहसील डुमरियागंज में कराये जा रहे डाटा फीडिंग/राहत सामग्री वितरण का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन को प्रवासी कामगारों का डाटा फीडिंग जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया आम जनमानस बिना मास्क के बाहर न निकलें और दुकानदारों को जागरूक करें कि बिना मास्क के व्यक्ति को कोई सामग्री न दें तथा दुकान पर अनावश्यक भीड़ न होने दें।
इसके पश्चात कोरोना वायरस के दृष्टिगत मंदिर/मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा जिलाधिकारी ने मंदिर/मस्जिद के पुजारी एवं मौलवी से अपील किया कि धार्मिक स्थलों में कम से कम ही लोगों को अन्दर प्रवेश करनें दें। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया गया।

Related Post