सिद्धार्थनगर 03 अप्रैल 2021
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु विकास खण्ड बांसी का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ सकुशल संपन्न कराने हेतु विकास खण्ड बांसी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा नामांकन कक्ष, सी0 सी0 टी0 वी0 कैमरा, पेयजल, शौचालय आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खण्ड विकास अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वैरीकेटिंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय बेल्गड़ी, प्राथमिक विद्यालय जोगिया बुजुर्ग, विकास खण्ड मिठवल एवं प्राथमिक विद्यालय बेलवा लगुनही विकास खण्ड खेसरहा, प्राथमिक विद्यालय खेसरहा का निरीक्षण किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)