सिद्धार्थनगर 03 जून 2021
जिलाधिकारी एवं मु0वि0अ0 द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से निम्न विकाशखण्ड के नवनिर्वाचित प्रधानों से किया संवाद
जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से विकास खण्ड बांसी, मिठवल व खेसरहा के सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से कोविड, निगरानी समितियों के कार्य, ग्राम में सैनिटाइजेशन, साफ सफाई, फॉगिंग तथा टीकाकरण आदि बिन्दु पर संवाद किया गया।
जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों से अपेक्षा किया गया कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ ग्राम के सभी पात्र लोगों को दिलाने का कार्य करेंगे। ग्राम प्रधानो को ग्रामसभा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
इसी क्रम में रोस्टर के अनुसार दिनांक 05 जून 2021 तक सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो से जूम एप के माध्यम से जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग वार्ता की जायेगी।