सिद्धार्थनगर 30 जनवरी 2021
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक व मु0वि0अ0 की उपस्थिति में प्रोबेशन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में हुई सम्पन्न

प्रोबेशन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराये जाने तथा लक्ष्य पूर्ण करने के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को सत्यापन कराकर भुगतान कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)