सिद्धार्थनगर 01 फरवरी 2021
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा, शौचालय निर्माण की प्रगति, स्वयं सहायता समूह तथा आवास के संबध में बैठक हुई सम्पन्न

मनरेगा, शौचालय निर्माण की प्रगति, स्वयं सहायता समूह तथा आवास के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम सूची में नाम होने तथा दूसरी सूची में नाम कट जाने पर ग्राम पंचायत सचिव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगायी तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी जांच कराकर रिपोर्ट दे। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालय की जियो टैंगिग कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्दश दिया आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलो तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत करा ले। जिलाधिकारी ने गौशाला की समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी तथा सेक्रेटरी को निर्देश दिया कि गौवंश हेतु हरा चारा तथा पानी आदि की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही सभी गांवों में खाद का गड्ढा खुदवा ले तथा कूड़ा उसी में डाला जाए जिससे गांवों में गन्दगी न रहे। इसके साथ ही चक मार्गो का चिन्हांकन करा ले। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुॅचाया जाये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेष मणि सिंह, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञान प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)