Sat. Mar 29th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आई0सी0डी0एस0 विभाग (पोषण समिति) की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 22 जून 2021

जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आई0सी0डी0एस0 विभाग (पोषण समिति) की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

आई0सी0डी0एस0 विभाग (पोषण समिति) की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कोे निर्देश दिया कि जो नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनकर तैयार हो गये है गठित टीम द्वारा जांच कराकर हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर उसकी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी को 0-03, तथा 03-06 वर्ष के बच्चों व धात्री महिलाओं को मिलने वाले पोषाहार का समय से वितरण कराने तथा समय-समय पर बच्चों का वजन कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन नही है वहां पर वजन मशीन क्रय करने का निर्देश दिया गया। ड्राई राशन वितरण की फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर वर्ष 2020-21 में प्राप्त स्वीकृति के क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण की प्रगति, बिजली व्यवस्था, जल जीवन मिशन 100 दिन अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी तथा समस्त सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post