Thu. Jan 9th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में किसान दिवस का किया गया आयोजन…

सिद्धार्थनगर 18 अगस्त 2021

जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में किसान दिवस का किया गया आयोजन…

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद उपलब्ध है, जिलाधिकारी ने खाद की उपलब्धता एवं रैक का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया। प्रधनमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को किसान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को आई0जी0आर0एस0 पर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप लोग अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे कि किसानों को योजनओं के बारे में जानकारी हो सके और उन्हें उसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियों क्लिप/पम्पलेट बनाकर प्रचार-प्रसार कराये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर0पी0पटेल, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464