सिद्धार्थनगर 25 जुलाई 2024
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं विशेष संचारी रोग की हुई बैठक
जिलाधिकारी ने बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की
जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं विशेष संचारी रोग, क्षय रोग, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक दिनांक 24.07.2024 की देर रात्रि जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी। उन्होंने बैठक जैन बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान दिनांक 10 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक चलेगा,उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि फाइलेरिया बीमारी से बचने के लिए प्रधान एवं आशा को जागरूक करे। पम्लेट के माध्यक से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन विद्यालयो में प्रार्थना के समय ही बच्चो को जागरूक करे। सभी आशाओ से कार्य लिया जाये। फाइलेरिया की दवा 01 वर्ष तक के बच्चो को नही खिलाया जायेगा इसका विशेष ध्यान दें। केवल 1 से 3 वर्ष के बच्चो को आधी गोली तथा 03 वर्ष से ऊपर के बच्चो को एक गोली खिलाएं। फाइलेरिया की दवा सुबह 11 बजे के बाद ही खिलाये। खाली पेट दवा न खिलाया जाये। जिलाधिकारी के माध्यम से आशाओ को पत्र लिखाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस आशा का कार्य अच्छा होगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा सबसे अच्छा कार्य करने वाले एमओआईसी एवं बीसीपीएम को भी पुरस्कृत किया जायेगा। गर्भवती महलाओ एवं गम्भीर मरीजो को फाइलेरिया की दवा नही खिलाया जायेगा। कितने लोगो को दवा खिलाया गया है सभी रजिस्टर में अंकित होना चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि अभियान शुरू होने के बाद प्रतिदिन मॉनीटरिंग करेगे। सभी एमओआईसी रेण्डम 10-10 घर चेक करे। जो आशा दीदी बेहतर कार्य नही कर रही है उन्हे चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। अच्छा कार्य करने वाले एमओआईसी का नाम कलेक्ट्रेट के बोर्ड पर लिखाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्णता अभियान चल रहा है इसे सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यों की समीक्षा सप्ताह में करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर पीने के पानी की व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था होना चाहिए, शौचालय क्रियाशील हो जिससे आने वाले मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देश दिया कि समस्त दवायें उपलब्ध होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि गांवेा में नाली की साफ-’सफाई कराये तथा नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी सफाई व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करे। समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि अनटाइड फन्ड से दवाओ का छिड़काव कराये,जिलाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त के जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, डी0पी0एम0, डी0सी0पी0एम0 मानबहादुर, समीर सिंह, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, सीएचसी/पीएचसी के एम0ओ0आईसी0, बीपीएम, बीसीपीएम आदि उपस्थित थे।