सिद्धार्थनगर- 25 सितम्बर 2024
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग,व्यापार बन्धु एवं एम.ओ.यू. की हुई समीक्षा बैठक
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु एवं एम.ओ.यू. की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेकट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जिन लोगो द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये है उनसे सम्पर्क करके उनकी समस्याओं का समाधान करायें तथा ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित करे। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को रोजगार सृजन योजना, हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों के आवेदन को अधिक से अधिक कराने का निर्देश दिया गया। अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि जहां पर जर्जर तार बदलने हैं कार्य में तेजी लायें तथा व्यापारियों के नये कनेक्शन की आवश्यक्ता है उनको जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध करायें। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण करायें।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पर्यटन विभाग को निर्देश दिया कि जो उद्यमी पशुपालन व पर्यटन के क्षेत्र में एम0ओ0यू0 किया है उनसे सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करायें। बांसी में बकरी फार्म स्थापित करने में आ रही समस्या का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। सभी अधिकारीगण अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अन्तर्गत कार्यो की समीक्षा की गयी। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो का संबधित विभाग को निस्तारित कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि डुमरियागंज के अन्तर्गत रंगरेजपुर में उद्यमी एरिया तक जाने के लिए सड़क की चौड़ाई कम है सड़क चौड़ी करण कराने की व्यापारियों द्वारा मांग की गयी जिलाधिकारी ने सड़क का चौड़ीकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों में प्रोजेक्ट चल रहे है उनकी समीक्षा बैठक कर उसका निस्तारण कराये। बड़ी समस्या होने पर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने इसके अलावा दुग्ध विभाग पशुपालन विभाग, एमएसएमई, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जपपद एक उत्पाद आदि के संबध में व्यापारियों की समस्याओ को सुनकर उसके शीघ्र निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डी.एफ.ओ. पुष्प कुमार के0, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0 के0 चौधरी, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, उपायुक्त उद्योग, जिल उद्यान निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 व अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा व्यापारियों आदि की उपस्थित रही।