सिद्धार्थनगर 02 अप्रैल 2022
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नकल विहीन बोर्ड की परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के लिए हुई बैठक
सिद्धार्थनगर। बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त केन्द्र व्यवस्थापको एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति का परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश न होने पाये।
जनपद में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना हम सभी जिम्मेदारी है। यदि कोई प्रकरण मिलता है तो उसमें केन्द्र व्यवस्थापक पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रश्न-पत्रो को प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर ले कि टेम्परिंग तो नही है।
जिलाधिकारी से केन्द्र व्यवस्थापको ने मांग किया कि कक्ष निरीक्षको की कमी है, अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य तथा समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।