Sat. Feb 1st, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांगजनो के पुर्नवास व सामाजिक सश्क्तीकरण हेतु बैठक हुई…

सिद्धार्थनगर 27 अप्रैल 2022

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांगजनो के पुर्नवास व सामाजिक सश्क्तीकरण हेतु बैठक हुई…

blankblank

सिद्धार्थनगर। जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा दिव्यांगजनो के पुर्नवास व सामाजिक सश्क्तीकरण हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओें आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग जनसशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांग प्रमाण-पत्र एवं यू0डी0अदई0डी0 कार्ड शीघ्र बनवाये। इसके अलावा दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्रदान किये जाने हेतु विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र बनाने के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला दिव्यांग जन सश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, अर्जुन कुमार, कु0 मोनी वर्मा तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post