Thu. Feb 6th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में/कर-करेत्तर एवं राजस्व की हुई समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर 06 मई 2022

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में/कर-करेत्तर एवं राजस्व की हुई समीक्षा बैठक

 

blank

 

सिद्धार्थनगर। कर-करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने स्टांप, विद्युत, परिवहन, भू-संपत्ति व समस्त राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देश दिया कि आर0सी0 की शत्-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य पूर्ण कराया जाये।

जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि आर0सी0 की वसूली के लिए सुबह ही संबधित बकायेदार के घर पर जाकर वसूली करे। बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को निर्देश दिया कि तहसीलों की मासिक रिपोर्ट तैयार करते समय अपने अधीनस्थ पर न छोड़ दे, रिपोर्ट को खुद देखकर तैयार करायें जिससे तहसीलों की रिपोर्ट सही प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भू-माफियाओं को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आई0जी0आर0एस0 का कोई प्रकरण लम्बित न छोड़े।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, ए0आर0टी0ओ0 आशुतोष शुक्ल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए0के0श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, तथा संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464