सिद्धार्थनगर 06 मई 2022
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति मे नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा साफ-सफाई, कान्हा गौशाला, नगर पालिका/नगर पंचायत में कराये जा रहे कार्यो, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि विन्दुओ पर हो रहे कार्यो की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के वार्डो में भ्रमण करके साफ-सफाई कराने तथा बरसात से पूर्व सभी नाला/नालियों की साफ-सफाई पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया कि उपजिलाधिकारी के साथ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। नगर पालिका/नगर पंचायतों में कराये जा रहे कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराने का निेर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बांसी, डुमरियागंज, उसका बाजार, ओम प्रकाश गिरि तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।