Sat. Feb 1st, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग एवं सी.एस.आर. के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की हुई समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर 11 मई 2022

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग एवं सी.एस.आर. के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की हुई समीक्षा बैठकblank blank

सिद्धार्थनगर। नीति आयोग एवं सी.एस.आर. के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिाकरी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाघिकारी संजीव रंजन ने संबधित अधिशासी अभियन्ता को निर्देश देते हुए कहा कि सी0एस0आर0 मद से कराये जा रहे कार्यो को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये। सी0एस0आर0 मद से जनपद पुस्कालय का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सी0एस0आर0 मद से माॅडल क्लास, आंगनबाड़ी केन्द्र, बाला पेन्टिंग,कम्प्यूटर लैब आदि के कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर डा0 सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post