सिद्धार्थनगर 23 जून 2022
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक
” जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत/हर घर जल नल के क्रियान्वयन हेतु जल निगम विभाग डी.पी.आर. तैयारको दिए निर्देश..”
सिद्धार्थनगर। जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद में हर घर जल नल योजना के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डो से चयनित 61 ग्राम पंचायतो में कियान्वयन हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को जनपद के शेष ग्राम पंचायतों में क्रियान्वयन हेतु डी.पी.आर. तैयार कराने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डी.एफ.ओ. चन्देश्वर सिंह, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज सिंचाई निर्माण खण्ड आर.के. नेहरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम धर्मेन्द्र सिंह, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।