Thu. Feb 6th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में शासी निकाय की हुई बैठक ….

सिद्धार्थनगर 02 अगस्त 2022

जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में शासी निकाय की हुई बैठक ….

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीन दयाल उपाध्याय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बाहुल्य बस्ती योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने अपर उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को 2019-20 एवं 2020-21 की दूसरी किश्त का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इसका विशेष ध्यान दें।

डूडा विभाग के जे0ई0 को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्र लाभार्थियों को ही आवास स्वीकृत किया जाये यदि अपात्र लोगों को आवास मिलने की शिकायत प्राप्त हुई तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव, इटवा अभिषेक पाठक, डुमरियागंज विकास कश्यप, शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा संत कुमार, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, अधि0अधि0 नगरपालिका/नगर पंचायत बांसी ,नौगढ़, उसका बाजार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

You Missed