Thu. Jan 2nd, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)के संवेदीकरण कार्यशाला की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 25 जनवरी 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)के संवेदीकरण कार्यशाला की हुई बैठक

blank blank

सिद्धार्थनगर। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संवेदीकरण कार्यशाला हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा में एवं गुणवत्ता सचेतन समाज की स्थापना में भारतीय मानक ब्यूरो अग्रणी भूमिका निभा रहा है एवं आगे भी इस प्रयास को सफल बनाने के लिए उद्योग, प्रशासन एवं उपभोक्ताओं के मध्य समन्वय बना रहा है। सरकारी खरीद में अफसर आईएसआई उत्पाद को प्राथमिकता दें। आईएसआई उत्पाद ना होने की दशा में आईएस मानक के अनुसार ही खरीददारी की जाए।आईएसआई उत्पाद की सही पहचान के लिए बीआईएस केयर एप का प्रयोग करें।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो उत्पादों पर आई.एस.आई. मार्क, आभूषणों पर हॉलमार्क तथा इलेक्ट्रानिक वस्तुओं पर सुरक्षा से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन, मार्क आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को मानको के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों को पहुंचाने में सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है।

सयुंक्त निदेशक मानक व्यूरो मो0 रिजवान ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानकीकरण, उत्पाद प्रमाणन, हालमार्किंग एवं उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में मानक मंथन, हॉलमार्किंग के लिए एच.यू.आई.डी., शिक्षा संस्थानों में मानक क्लबों की स्थापना जैसे कई कदम उठाए गये हैं। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित कराने की बारीकियां समझाई। सहायक निदेशक सचिन गुप्ता एवं प्रणयजन ने भी अधिकारियों का संवेदीकरण करते हुए उपभोक्ता हितों को उच्च प्राथमिकता देने, मानकों और गुणवत्ता के बारे में जागरूकता पैदा करने पर गहन मंथन किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सच्चिदानन्द सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र,जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464