Fri. Jan 31st, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सक्रिय टी0बी0रोगी खोजी अभियान के संबध में अम्बेडकर सभागार में बैठक हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 31 अक्टूबर 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सक्रिय टी0बी0रोगी खोजी अभियान के संबध में अम्बेडकर सभागार में बैठक हुई सम्पन्नblank blank

जिलाधिकारी दीपक मीणा को प्रभारी अधिकारी टी0बी0 रोगी खोज अभियान ने अवगत कराया गया कि जनपद के 8 विकास खण्डों में यह अभियान दिनांक 02 नवम्बर 2020 से 11 नवम्बर 2020 तक चलाया जायेगा। इस अभियान में 100 टीमे लगायी जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत टीमे घर-घर जाकर संभावित टी0वी0 रोगियों की पहचान करेंगी व सम्भावित रोगियों के जांच हेतु नमूने स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुॅचाकर जांच करायेगी। जांच के दौरान यदि कोंई भी टी0वी0 रोग से ग्रसित पाया जाता है तो उस परिस्थिति में तत्काल उपचारित किया जायेगा।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य टीम आने पर टीम से किसी भी प्रकार की जानकारी न छुपायें। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, टी0वी0 कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post