सिद्धार्थनगर 26 जून 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन की हुई बैठक…
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार मे
कौशल विकास मिशन की बैठक
सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी संजीव रंजन को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 मे जनपद मे प्रशिक्षण दिये जाने हेतु 11 प्रशिक्षण प्रदाताओं को अब तक 1397 का लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसे सापेक्ष अब तक 03 प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से 108 अभ्यर्थी का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है।
जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा शीघ्र प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर प्रशिक्षण कार्य संचालित करने हेतु संबधित को निर्देशित किया गया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त प्रधानाचार्य आई.टी.आई.जेल अधीक्षक तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।