सिद्धार्थनगर 14 जुलाई 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण/ पर्यावरण/ जिला गंगा समिति की हुई बैठक
सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी संजीव रंजन
की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण/ पर्यावरण/ जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर चंदेश्वर सिंह डीएफओ सिद्धार्थनगर ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी /समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के एजेण्डा बिंदु पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत के समस्त अधिशासी अधिकारियों को नंदनवन के शीघ्र स्थापना हेतु स्थल चयन कर खुदान कार्य समयानुसार कराए व पौधरोपण की तैयारी सुनिश्चित करे।उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों से आगामी पौथरोपण की तैयारी की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को पौथरोपण कार्य में तेजी लाने तथा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण करने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने वृक्षारोपण हेतु विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित करने पर बल दिया ।
नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर फूलदार पौधे रोपित करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा विभाग को फलदार वृक्ष लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। 22 जुलाई 2023 को बृहद रूप से वृक्षारोपड़ किया जायेगा। बैठक के अंत में डीएफओ ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त बैठक में जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी ,डॉ बी.के अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उमाशंकर अपर जिलाधिकारी , डी.के पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,पवन कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी समेत समिति के समस्त सदस्यगण/जिला स्तरीय अधिकारी, नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी गण समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।