सिद्धार्थनगर 04 सितम्बर 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की हुई समीक्षा बैठक
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में नीति आयोग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने नीति आयोग द्वारा जारी होने वाले रैंकिग की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं के बारे में संबधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा सभी कार्यो को पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने नीति आयोग के अन्तर्गत सी0एस0आर0मद एवं अन्य मदों से जनपद में कराये जा रहे समस्त कार्येा को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु संबधित एजेन्सी को निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 ए0के0झा,उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, लीड बैंक अधिकारी, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।