सिद्धार्थनगर 21 सितम्बर 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नन्दबाबा दुग्ध मिशन के क्रियान्वयन हेतु डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक.
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जनपद में ‘नन्दबाबा दुग्ध मिशन‘ के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई।उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना, नन्दबाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत स्वदेशी गायों में नश्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही। मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के सम्बन्ध में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी देते हुये उन्हें योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
ऊपरोक्त बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी द्वारा योजना के उद्देश्य, स्वरूप, प्रोत्साहन, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य जनपद में उच्च गुणवत्ता एवं उत्पादकता वाली स्वदेशी नस्ल की गायों को पालने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पशुपालकों को गायों की नस्ल सुधार, उनकी बेहतर देखभाल, गुणवत्तायुक्त पोषण एवं स्वास्थ्य प्रतिरक्षा के लिये प्रेरित करना एवं जनपद में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि करके पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है।
उन्होंने बताया कि ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ के अन्तर्गत चयनोपरान्त प्रगतिशील पशुपालक जिन्होंने देशी नस्ल की साहीवाल, गिर, थारपारकर, हरियाणा, गंगातीरी गायों का पालन किया है तथा प्रतिदिन 08 से 12 किग्रा0 तक दूध दे रही हैं, ऐसे पशुपालकों को प्रोत्साहन स्वरूप रु0-10000.00 एवं 12 किग्रा0 से अधिक दूध देने वाली उक्त नस्लों के गायों के पशुपालकों को रु0-15000.00 प्रोत्साहन धनराशि दिया जायेगा।
इसी प्रकार प्रगतिशील पशुपालक जिन्होंने हरियाणा एवं गंगातीरी नश्लों की गायों का पालन किया है तथा प्रतिदिन 07 से 10 किग्रा0 (हरियाणा की दशा में 7 से 10 किग्रा0) दूध दे रही हैं, ऐसे पशुपालकों को रु0-10000.00 एवं 10 किग्रा0 से अधिक दूध देने वाली गायों के पशुपालकों को रु0-15000.00, गंगातीरी गायों से प्रतिदिन 07 से 8 किग्रा0 तक दूध देने वाली गायों के पशुपालकों को रु0-10000.00 एवं 08 किग्रा0 से अधिक दूध देने वाली गायों के पशुपालकों को रु0-15000.00, प्रोत्साहन स्वरुप दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने के इच्छुक पशुपालक मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी कार्यालय एवं समस्त खण्ड पशु चिकित्सा केन्द्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
इस बैठक में नन्दबाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों के गठन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद के 13 विकास खण्डों में समितियों का गठन किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने 13 विकास खण्डों में निर्धारित समय सीमा में नियमानुसार समिति का गठन कर अवगत कराने का निर्देश दिया।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह यादव, एफ0पी0ओ0 से श्रीधर पाण्डेय, राजीव बक्शी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।