सिद्धार्थनगर 27 सितम्बर 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की हुई बैठक.
जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिया कि लापरवाही बरतने वाले सहायक विकास अधिकारी पंचायत के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये..
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराये तथा जिन लाभार्थियों को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं हुआ है उसको शीघ्र ही उनके खाते में भेजा जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक विकास अधिकारी पंचायत के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। व्यक्तिगत शौचालय का जियो टैग कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि जहां पर सामुदायिक शौचालय, दिव्यांग शौचालय बन गये है उनका संचालन सुनिश्चित कराये। समय से खुले एवं साफ-सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय भी समय से खुले तथा वहां पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। आर.आर.सी. सेन्टर के निर्माण के प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी आर.आर.सी. सेन्टर को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0के0अग्रवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता,अमित श्रीवास्तव, समस्त एडीओ पंचायत आदि अन्य लोग उपस्थित थे।