Sun. Jan 5th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण/डूडा के कार्यो की हुई समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 05 अक्टूबर 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेंजिला नगरीय विकास अभिकरण/डूडा के कार्यो की हुई समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने बड़े दुकानो पर पॉलीथीन के रोकथाम हेतु छापेमारी करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्रो में सड़को को गड्ढा मुक्त कराने का दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर। जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, दीन दयाल उपाध्याय- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बाहुल्य बस्ती योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बाहुल्य बस्ती योजना प्राप्त प्रस्तावो के विवरण आदि की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन लाभार्थियों की दूसरी, तीसरी किस्त न मिली हो उन्हे शीघ्र दिलाये। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को ऋण दिलाकर लक्ष्य पूर्ण करे। नगर पालिका की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े दुकानो पर पॉलीथीन के रोकथाम हेतु छापेमारी करे।

जिलाधिकारी ने सभी वार्डो की नियमित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करे। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने, फागिंग, नाले की सफाई, आदि का निर्देश दिया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बांसी को डम्पिंग ग्राउण्ड पर एमआरएफ सेन्टर क्रियाशील कराने का निर्देश दिया। नगर पालिका क्षेत्रो में सड़को को गड्ढा मुक्त कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, परियोजना अधिकारी डूडा, तथा अन्य संबधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post