Wed. Jan 15th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-गवर्नेन्स सोसायटी की हुई बैठक

blank

सिद्धार्थनगर 15 जनवरी 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-गवर्नेन्स सोसायटी की हुई बैठक

बिना फार्मर रजिस्ट्री कराए नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ-जिलाधिकारी

तहसील इटवा व डुमरियागंज की प्रगति कम होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति बढ़ाने का दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में ई-गवर्नेन्स सोसायटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में 01 मार्च 2025 से ई-आफिस प्रणाली लागू किया जायेगा। जिलाधिकारी ने एक ग्राम पंचायत में 02 सीएससी सेंटर चलाये जाने का निर्देश दिया। सीएससी का नियम व शर्तो के आधार पर भुगतान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति में तहसील इटवा व डुमरियागंज की प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया,उन्होंने निर्देश दिया कि 15 दिन में 50 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ायें। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा सन्दीप सिंह,डीपीआरओ पवन कुमार, ईडीएम अवनीश सिंह, जिला प्रबन्धक सीएससी अजय सिंह, प्रबन्धक सहज जन सेवा केन्द्र ज्ञानेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *