सिद्धार्थनगर 15 फरवरी 2025
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में विकास विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के कार्येा की समीक्षा बैठक सिद्धार्थ सभागार में सम्पन्न हुआ,बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगो को पंजीकरण कराकर वेन्डर के माध्यम से स्थापित कराये। इसमें ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान व अन्य लोगो को जागरूक कर पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ओडीएफ मॉडल गांवों में सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराये तथा खण्ड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत कराए गए कार्य का निरीक्षण करे। आर0आर0सी0 सेन्टरों/डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने का निर्देष दिया। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की एडीओ पंचायत/सचिव से सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त कर प्रथम एवं द्वितीय किश्त का भुगतान कराने का निर्देश दिया। जन्म प्रमाण-पत्र व मृत्यु प्रमाण-पत्र समय से निर्गत करे। ग्राम पंचायत सचिव के साथ प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करने का निर्देश दिया। प्रत्येक विकास खण्ड पर मास्टर रजिस्टर तैयार कराये तथा उस पर प्राप्त बजट एवं व्यय बजट को अंकित कराये। पंचायत सहायक व केयर टेकर के मानदेय का समय से भुगतान कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराये। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में बन रहे पुस्कालय को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया,ओपन जिम, मिडडे मील शेड, का कार्य समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया,सीएचसी एवं पंचायत भवन को सक्रिय कराने का निर्देश दिया। मिनी स्टेडियम, साधन सहकारी समिति का मरम्मत कार्य, सीएचसी/पीएचसी का मरम्मत कार्य में प्रगति लाकर निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराये।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डी0सी0 मनरेगा सन्दीप सिंह, डी0पी0आर0ओ0 पवन कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त एडीओ पंचायत व अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।