Thu. Mar 6th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति की हुई बैठक

blank

सिद्धार्थनगर 28 फरवरी 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति,जिला पर्यावरण समिति की हुई बैठक

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं डीएफओ पुष्प कुमार के0 की उपस्थिति में वृक्षारोपण, जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ,बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को एमआरएफ सेन्टर क्रियाशील कराने का निर्देश दिया इसके अलावा जहां पर भूमि चिन्हित नही है वहां पर भूमि चिन्हित कराकर क्रियाशील कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी सरकारी/प्राइवेट अस्पतालों का पंजीकरण प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड पर कराने का निर्देश दिया,जिनका प्रमाण-पत्र नही है उनको नोटिस देने का निर्देश दिया,सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि कूड़ा निस्तारण कराये।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि खनन कार्य के लिए,जो पट्टा दिया जाये उसके लिए वन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है, पौधरोपड़ हेतु सभी विभाग अपनी कार्य योजना बनाकर वन विभाग को उपलब्ध करा दे,नहर के किनारे 276 हेक्टेयर में पंक्तिबद्ध तरीके से पौधरोपड़ सिचाई विभाग एवं वन विभाग द्वारा कराया जायेगा,इसमें मनरेगा,पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग का भी सहयोग लिया जाये।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसी मनरेगा सन्दीप सिंह, प्रभागीय उपवनाधिकारी बीना त्रिपाठी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed