Sun. Jan 5th, 2025

जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटवा का निरीक्षण किया गया

सिद्धार्थनगर 07 मई 2021

जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इटवा का निरीक्षण किया गयाblank

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा उपस्थिति पैथालाॅजी कक्ष में कराये जा रहे कोविड-19 एन्टीजन किट से कराये जा रहे जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जांच के उपरान्त एन्टीजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है लेकिन उनमें लक्षण दिखायी देते है तो उन्हे दवा दिये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा कोविड बैक्सीनेशन के उपरान्त उसकी पोर्टल पर फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन लोगो ने बैक्सीन की पहली डोज लगवायी है उन्हे दूसरी डोज लगाना सुनिश्चित करे तथा कोरोना पाॅजीटिव आ रहे लोग जो होम क्वारन्टीन है उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराये तथा फोन द्वारा उनके स्वास्थ्य के बारे में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल किट तथा कोविड बैक्सीनेशन कक्ष को भी देखा गया। कोविड-19 के अन्तर्गत एन्टीजन तथा आरटीपीसीआर से कराये गये टेस्ट की समीक्षा की गयी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप-जिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इटवा, खण्ड विकास अधिकारी इटवा तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post