सिद्धार्थनगर 11 जून 2020
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में अंबेडकर सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग , जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह की उपस्थिति में अंबेडकर सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, यू डाइस पोर्टल, मिशन प्रेरणा एप ,ड्रेस ,शौचालय ,हैंड पंप, वृक्षारोपण , स्कूलों की रंगाई पुताई एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई ।जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण कर ले वहां सीसीटीवी कैमरे ,आरो व अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करवा दें। जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि एडीओ पंचायत से संपर्क कर कायाकल्प योजना अंतर्गत स्कूलों में बचे हुए कार्य को पूर्ण करा लें |जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया की सभी स्कूलों मे साफ सफाई एवं सैनिटाइज करवा दें जिसके बाद ही विद्यालय खुलेंगे | इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे|