Thu. Jan 16th, 2025

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद में विभिन्न योजनाओं को लेकर सबंधित अधिकारीगण के साथ बैठक हुई संपन्न

सिद्धार्थनगर 17 जून 2020

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद में विभिन्न योजनाओं को लेकर सबंधित अधिकारीगण के साथ बैठक हुई संपन्न

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, वृक्षारोपण आदि की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत आधार सीडिंग, इनवैलिड आधार एवं पी0एफ0एम0एस0 खाता संसोधन तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ग्रामवार अवशेष डाटा लाॅक्ड की स्थिति, वृक्षारोपण, बी0जी0आर0ई0आई योजनान्तर्गत कराये गये प्रदर्शन एंव बीज वितरण की प्रगति, सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत कराये गये प्रदर्शन एवं बीज वितरण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी टी0ए0-3 व बी0टी0एम/ए0टी0एम0 को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों के नाम संसोधन, आधार संसोधन, खाता संख्या संसोधन तथा नये नाम का पंजीकरण कराकर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, तथा सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464