Wed. Jan 15th, 2025

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक अम्बेडकर सभागार में संपन्न

सिद्धार्थनगर 13 अक्टूबर 2020

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक अम्बेडकर सभागार में संपन्नblank blank

विकास कार्यो एवं 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने फसल अवशेष (पराली) न जलाने के संबध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक कर लोगो को जागरूक करे। फसल अवशेष (पराली) को गौशाला में पहुॅचाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कराने निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्दश दिया कि आयुष्मान भारत योजना के गोल्डेन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया तथा पात्र लाभार्थियों का इलाज कराने तथा उनका क्लेम जनरेट कराने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डाक्टरों की तैनाती तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

स्वच्छ भारत मिशन के अंन्तर्गत शौचालय की जियो टैंगिग कराने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के अन्तर्गत अनुदान दिये गये लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना),प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कार्यदायी संस्थाओं/विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य कराये जाए वह गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के कार्यो की शिकायतों की जांच करने हेतु नामित जांच अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बन्धित ग्राम प्रधानों की जांच कर रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने सरकारी विभागो के सभी कार्यालयाध्यक्षों केा निर्देश दिया कि जिन विभागो का विद्युत बिल बकाया है उसका तत्काल भुगतान कराये।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम पवन कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) सिद्धार्थनगर, नलकूप, सिंचाई निर्माण खण्ड, तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर और उनके अधीनस्थ तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464