सिद्धार्थनगर 07 सितम्बर 2020
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कृषि विभाग का औचक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक के कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति रजिस्टर को देखा गया। इसके पश्चात कार्यालय में पत्रावली, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दस्तावेज एवं आलमारियां सुव्यवस्थित ढंग से न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर व्यवस्थित कर ले। मेरे द्वारा पुनः निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही साथ निष्प्रयोज्य सामग्री को नीलाम कराने का का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान 19 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)