सिद्धार्थनगर 01 अप्रैल 2021
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के संबध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महादेवा बाजार तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर सेखुइया का किया गया निरीक्षण
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
कोविड-19 टीकाकरण के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महादेवा बाजार तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर सेखुइया का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कक्ष को देखा गया। निरीक्षण के दौरान ए0एन0एम0 एवं आशा से वार्ता की गयी। जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 नौगढ़ को निर्देश दिया कि गांवो में चैपाल लगाकर आशा, ए0एन0एम0 के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण कराने के संबध में लोगो को जागरूक करे। टीकाकरण कराने के पश्चात उसकी रिपोर्ट समय से पोर्टल पर फीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि कोविड-19 टीकाकरण 45 वर्ष की आयु या उससे अधिक आयु के लोगों को निःशुल्क किया जा रहा है। 45 वर्ष की आयु या उससे अधिक आयु के सभी लोग अपने नजदीकी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। टीकाकरण का कार्य सुबह 09 बजे से सायं 05 बजे तक लगाया जा रहा है।
( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा )