Fri. Jan 10th, 2025

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कोविड-19 को लेकर नोडल अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार/कन्ट्रोल रूम में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-13 अगस्त 2020

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कोविड-19 को लेकर नोडल अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार/कन्ट्रोल रूम में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिएblank blank blank

 

 

कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कोविड-19 के नोडल अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार/कन्ट्रोल रूम में बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराया यदि किसी व्यक्ति की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आती है तो उसे तत्काल फार्मेट में फीडिंग करके एम0ओ0आई0सी0 को अवगत करायेगे।

एम0ओ0आई0सी0 की टीम उस व्यक्ति के घर जाकर अगर वह व्यक्ति होम आइसोलेशन के मानक पूर्ण करता है तभी वह होम आइसोलेशन में रहेंगा, नही तो उसे कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती किया जायेगा। उस व्यक्ति का कान्टेक्ट लिस्ट तैयार करके सभी व्याक्तियों का टेस्ट कराये, उसके साथ-साथ होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तिसे प्रतिदिन मोबाइल द्वारा जानकारी प्राप्त की जायेगी। फीडिंग के दौरान किसी व्यक्ति का पता व मोबाइल नम्बर गलत नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में हो उसके घर के बाहर पोस्टर लगाया जायेगा तथा उससे शपथ पत्र ले कि वह सभी मानको को पूर्ण करेगा।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 प्रशान्त अस्थाना तथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्रा………)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464