सिद्धार्थनगर 02 दिसंबर 2020
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय खेसरहा का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय खेसरहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यो की समीक्षा की गई। मनरेगा के फाइल में चेकलिस्ट न पाए जाने जाने तथा पत्रावलियों का सही ढंग से रख रखाव न पाए जाने के कारण किरण विश्वकर्मा का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मस्टर रोल आईडी जनरेट आदि कार्यों की समीक्षा की गई जिलाधिकारी द्वारा कार्य विभाजन रजिस्टर न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए रजिस्टर बनाने का निर्देश का दिया गया। इसके अलावा आई जी आर एस रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, डिस्पैच रजिस्टर आदि को भी देखा गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)