सिद्धार्थनगर 12 जुलाई 2024
जिलाधिकारी द्वारा तहसील इटवा, शोहरतगढ क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थिति विभिन्न मैरूण्ड गांव व बांध का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा तहसील इटवा एवं शोहरतगढ़ के बार्डर पर स्थित सोनबरसा घाट पुल के इटवा क्षेत्र के अन्तर्गत सोनबरसा बांध के निकट मैरूण्ड ग्रामो भैसाही जंगल, खखरा, चेचराप्त बुजुर्ग, बैरिया ग्रान्ट का उपजिलाधिकारी इटवा कल्याण सिंह मौर्य के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हल्का लेखपालो को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित मैरूण्ड गांवों का सर्वे कर ले। जितने भी मैरूण्ड गांव है वहां पर लोगो को राहत सामग्री का वितरण कराने का निर्देश दिया। ग्रामो में बुजुर्ग, महिला/पुरूष, बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर ले। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित गांव में ऐसी महिला जो गर्भवती है और उसकी डिलेवरी 15-20 दिनेां के अन्दर होना है तो उसे पहले से ही चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव करने हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुॅचा दिया जाये जिससे उस परिवार के लोगो को कोई समस्या न होने पाये।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी इटवा को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन की बाढ़ निरीक्षण रिपेार्ट जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में भेजा जाये।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ को निेर्दश दिया कि अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बांधो का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो,यदि किसी बांध पर रिसाव होता है तो वहां पर मरम्मत कराकर ठीक कराये जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये,निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी चन्द्रभान सिंह, संबधित हल्का लेखपाल, एवं अन्य संबधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।