Thu. Feb 6th, 2025

जिलाधिकारी द्वारा नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से स्वागत करते हुए प्रोत्साहित किया गया

blank

सिद्धार्थनगर 01 जुलाई 2024

जिलाधिकारी द्वारा नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से स्वागत करते हुए प्रोत्साहित किया गया

ग्रीष्मावकाश के उपरान्त विद्यालय पुनः खुलने नए सत्र के शुभारंभ पर विद्यालय समुदाय द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया जा रहा है जिसके क्रम में कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय मधुबेनिया का जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रति तथा विद्यालय के अध्यापकों के प्रति जुडाव पैदा होता है, जिसके फलस्वरूप विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन गतिविधियों में सक्रियता एवं रूचि उत्पन्न होगी। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विद्यालय को फूल, रंगोली, गुब्बारों आदि से सजाया गया और विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया गया ओर दिन मध्याहन भोजन में बच्चों के लिए रूचिकर हलवा, खीर आदि भी खिलाये जा रहे। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 1 के बच्चो में पुस्तक वितरण किया गया।

समस्त परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक उत्सव का रूप देते हुए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस संबंध में यह भी अपेक्षा की जाती है कि कक्षा-1 तथा कक्षा 6 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से स्वागत करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

जनपद के 2262 विद्यालयों एवं 13 कस्तूरबा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वागत उत्सव के रूप में मनाया गया। जिसमे जिला स्तरीय अधिकारी, प्राचार्य/प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी,द्वारा भी जनपद के किसी एक विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर विद्यालय में छात्र छात्राओं के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इससे छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों को अभिप्रेरणा प्राप्त होगी एवं उनके मनोबल में वृद्धि होगी और विद्यालय में उत्साह वर्द्धक माहौल का सर्जन होता है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अरूण कुमार, समस्त शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *