सिद्धार्थनगर 02 दिसंबर 2020
जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिड़ई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली का किया गया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिड़ई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर को देखा गया। इसके साथ ही ओपीडी कक्ष, एक्सरे कक्ष, प्रभारी चिकित्साधिकारी कक्ष, कार्यालय, तथा अन्य कक्षो का निरीक्षण किया गया। एक्सरे कक्ष बंद पाए जाने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित डॉक्टर का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा डीपीएम तथा डीसीपीएम के कार्यो की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान टैली सीट में आरसीएच आईडी न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्यो में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
(न्यूज़17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)